Published on: 15 Oct 2025
आईजीयू में "जीरो हंगर और कुपोषण” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के अर्थशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग द्वारा "जीरो हंगर और कुपोषण” विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भूख और कुपोषण जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में प्रोफेसर विकास बत्रा ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सकारात्मक विचारों को अपनाते हुए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़े एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देवेंद्र सिंह रहे, जिनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य के रूप में डॉ. रीना हुड्डा, डॉ. कमलेश नरवाना और डॉ. मुकेश कुमार उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतेंद्र ने किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्थशास्त्र विभाग की रीया ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान महक (अर्थशास्त्र विभाग) को मिला, जबकि तृतीय स्थान विशाखा और शिवानी (अर्थशास्त्र विभाग) को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। प्रशंसा पुरस्कार के लिए नंदनी (अर्थशास्त्र विभाग) और दीपिका (सामाजिक कार्य विभाग) को सम्मानित किया गया। डॉ. रीना हुड्डा ने प्रतिभागियों को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी ज्यूरी सदस्य ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रो. सतीश कुमार, डॉ. रितु, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. सतीश तथा अर्थशास्त्र विभाग के सभी शोध छात्र उपस्थित रहे। अंत में डॉ. रितु ने ज्यूरी सदस्यों, अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल एक रचनात्मक मंच सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में भूख और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास भी रहा।